बहराइच: खाद न मिलने से परेशान भाजपा के किसान मोर्चा अध्यक्ष ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू ने गुरुवार को देर शाम भाजपा की सदस्यता और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने आज कहा कि किसान दर-दर भटक रहा है और उसे खाद नहीं मिल रही है। जब किसान खाद लेने जाता है, तो उस पर लाठियां बरसाई जाती हैं। ऐसे में नैतिकता के आधार पर पद पर रहने का कोई हक नहीं है। 

जीतू ने कहा “ किसानों का सौ करोड़ का भुगतान चीनी मिल द्वारा नहीं किया जा रहा है। किसानों को यूरिया और डीएपी नहीं दी जा रही है और उन्हें लाठियां मारी जा रही हैं, तो इसके लिए मैं अपने जनपद के किसानों से माफी मांगता हूं। मैं नैतिकता के आधार पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देता हूं। किसानों की पीड़ा देख कर मैं कई दिन से सो नहीं पाया हूं और अंत में मैंने इस्तीफा देना ही उचित समझा।” 

उधर, खाद की किल्लत को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान, राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद को सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे सपा प्रवक्ता तारिक ने कहा कि "सरकार की कथनी और करनी में फर्क साफ दिख रहा है। अन्नदाता किसान लाइन लगाने के बावजूद उर्वरक नहीं पा रहा है।" 

उन्होंने कहा, “ एक तरफ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि सभी जनपदों में खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि दूसरी तरफ सभी खरीद सेंटरों पर बड़े पैमाने पर किसानों की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं और पुरुष घंटों लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं पा रहे हैं।” 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज