नर्स ने लगाया डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सरेनी इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने वहां कार्यरत एक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जिसकी तहरीर पर पुलिस ने आज प्राथिमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सरेनी इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स ने सीएचसी के केंद्र अधीक्षक डॉ राजेश गौतम के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप लगाया गया है कि डॉ गौतम उसको कमरे में बुला कर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। जिसके खिलाफ नर्स ने यह कार्यवाही की है। स्टाफ नर्स का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से कार्य का माहौल खराब होता है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता करीब आठ वर्षो से यहां कार्यरत है और केंद्र अधीक्षक लगभग एक वर्ष पूर्व यहां तैनात हुए हैं। इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नही आई है। पुलिस की ओर से इस सम्बंध में जांच शुरू कर दी गयी है।
ये भी पढ़े : नशे में धुत कार चालक ने मचाई तबाही: नोएडा में पुलिस ने किया रोकने का प्रयास, दरोगा को मारी टक्कर
