बेटियों को CM योगी का बड़ा तोहफा, सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़ा एक लाख खर्च करेगी सरकार
बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति विवाह होने वाले खर्च को अब दोगुना कर दिया गया है। इस योजना से गरीब बेटियों के हाथ तो पीले हो ही रहे थे साथ ही खर्च बढ़ा दिए जाने से अब बेटियों की खुशी में भी इजाफा होगा। फिलहाल चार्तुमास के चलते शुभ कार्य रुके हुए हैं लेकिन नवंबर में सामूहिक विवाह के आयोजन के दौरान सबके चेहरे खिले हुए नजर आएंगे।
याद दिलाते चलें कि समाज कल्याण विभाग की ओर से होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजनों में अब तक प्रति विवाह या जोड़ा 51 हजार रुपये खर्च किए जाते थे, इनमें 35 हजार रुपये कन्या खातें में भेजा जाता तो दस हजार की सामग्री जोडे़ को दी जाती थी इसके साथ ही छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च होता आया है।
बढ़ती महंगाई व चीजों के आसमान छूते दामों को देखते हुए यह धनराशि काफी कमतर साबित हो रही थी। इसी बीच सरकार ने यह खर्च दो गुना करने का ऐलान करके सबको खुश कर दिया। इसी साल के मई माह में शासनादेश जारी होते ही विभागों ने बढ़ी धनराशि के अनुसार आवेदन लेने व आयोजन पर काम करना शुरु कर दिया लेकिन चार्तुमास लग जाने से फिलहाल आयोजनों पर ब्रेक लगी हुई है।
हालांकि योजना के तहत अब विवाह करने वाले लाभार्थियों पर अब एक लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें से 60 हजार की धनराशि कन्या की खाते में डीबीटी से भेजा जाएगा। साथ ही 25 हजार का उपहार दिया जाएगा। वहीं विवाह के आयोजन पर 15000 रुपये प्रति जोड़ा खर्च किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा नीलम ने बताया कि नवंबर में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा, जिसमें प्रति जोड़ा एक लाख रुपये खर्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भेज रही थी पत्नी, साइबर क्राइम के तहत महिला पर मुकदमा दर्ज
