Moradabad : नया सर्किल रेट लागू होने से पहले पुराने दर पर रजिस्ट्री कराने उमड़ रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नया सर्किल रेट एक सितंबर से प्रभावी होना है। इसमें महानगर के कई प्रमुख क्षेत्रों में भूमि दरें 15-20 प्रतिशत महंगी हो गई है। इसे देखते हुए लोग पुरानी दरों के हिसाब से रजिस्ट्री कराने में जुटे हैं। जिससे उन्हें कम स्टांप व शुल्क देना पड़े। उप निबंधक प्रथम व द्वितीय के रामगंगा विहार स्थित कार्यालय में इन दिनों पिछले महीने की तुलना में अधिक रजिस्ट्री कराई जा रही है। जिससे सरकार को खूब राजस्व भी प्राप्त हो रहा है।

जिले में महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों में नया सर्किल रेट प्रस्तावित होने के बाद अचल संपत्तियों का बैनामा कराने के लिए जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। अकृषक और व्यवसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए अधिक स्टांप लगेगा व सरकारी शुल्क भी अधिक चुकानी पड़ेगी। ऐसे में इस महीने में सिर्फ आठ दिन बाकी होने के चलते रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कचहरी में दस्तावेज लेखकों के पास भी काम बढ़ गया है। जो बैनामे की मजमून लिखते हैं उनके पास भी फुर्सत नहीं है। देर शाम तक रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ रह रही है। हर दिन 50 से अधिक रजिस्ट्री हो रहे हैं। जबकि जुलाई में यह संख्या आधी थी। अधिकारी भी इसे नये सर्किल रेट से जोड़कर देख रहे हैं।

नये सर्किल रेट पर आपत्तियां अभी कम
एआईजी स्टांप अनिल कुमार का कहना है कि उप निबंधक कार्यालयों में इन दिनों कार्य बढ़ा है। रजिस्ट्री कराने वाले पहुंच रहे हैं। नये सर्किल रेट पर आपत्तियां अभी कम हैं। 26 तक आपत्ति और सुझाव देने का समय है। 28 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति इसका निस्तारण करेगी। इसके बाद एक सितंबर से नया सर्किल रेट प्रभावी हो जाएगा।

संबंधित समाचार