परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर 30 बसें जब्त, परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर की जांच
लखनऊ, अमृत विचारः शहर में परमिट शर्तों का उल्लंघन कर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के दूसरे दिन सख्त कार्रवाई की गई। रविवार को अहिमामऊ चौराहे से आजमगढ़, कमता से अयोध्या, मड़ियांव भिटौली से सीतापुर तथा अवध चौराहे से आगरा एक्सप्रेसवे की ओर जा रही कुल 30 बसों और एक अर्टिगा कार को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया।
इन वाहनों को पी4 पार्किंग वृंदावन अवध डिपो कार्यशाला, कैसरबाग कार्यशाला, थाना मड़ियांव व थाना बख्शी का तालाब में निरुद्ध किया गया। साथ ही तीन बसों के चालान भी किए गए। ये बसें ऑल यूपी कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के अंतर्गत थी, लेकिन नियमों के विरुद्ध फुटकर सवारी ढोती पाई गईं। जांच में कुछ बसों पर मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न होना, प्लेट छिपी होना तथा प्रेशर हॉर्न लगे होने की भी पुष्टि हुई। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पाण्डेय ने बताया कि कि यदि ऐसे वाहनों द्वारा बार-बार उल्लंघन पाया गया, तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 86 के अंतर्गत उनके परमिट निलंबन अथवा निरस्तीकरण के लिए कार्रवाई की जाएगी। अभियान का संचालन आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय, एआरटीओ राजीव बंसल, आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, मनोज भारद्वाज व एसपी देव द्वारा किया गया। परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों से कहा है कि वे अपने वाहनों का संचालन केवल परमिट शर्तों के अनुरूप कांट्रैक्ट कैरिज के रूप में ही करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कैंटर की भिड़ंत में 8 की मौत, 43 घायल
