कल मनाई जाएगी हरतालिका तीज, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत की महत्ता और पूजन का सही समय

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः हरतालिका तीज भाद्रपद मंगलवार को शुक्लपक्ष तृतीया को होने वाली मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 25 अगस्त को दोपहर 12:34 बजे से 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार व्रत 26 को रखा जाएगा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि मान्यता है कि हरतालिका व्रत सर्वप्रथम माता पार्वती ने भगवान शिव को वर रूप में प्राप्त करने के लिए किया था। उन्होंने कठोर तपस्या की और अन्न-जल का त्याग कर दिया था। तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया। ये व्रत कन्याओं को मनचाहा वर व विवाहित स्त्रियों को अखंड सौभाग्य प्रदान करता है। 

इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शुद्ध वस्त्रों में सजकर प्रदोष काल में भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। पूजा से पूर्व भगवान गणेश की आराधना की जाती है। माता पार्वती को सुहाग की सामग्रियां अर्पित की जाती हैं और व्रत कथा सुनी जाती है। इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 5:56 से 8:31 बजे तक रहेगा। चंद्रमा हस्त नक्षत्र व कन्या राशि में रहेगा। चंद्र-मंगल के लक्ष्मी योग का संयोग भी बन रहा है।

ये भी पढ़े : चित्रकूट में उमड़े 15 लाख से अधिक श्रद्धालु: भदही अमावस्या के पावन पर्व पर भक्तों ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी