एक्शन और इमोशनल राइड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, साउथ सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की फिल्म Dil Madharaasi का ट्रेलर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता शिवकार्तिकेयन की फिल्म दिल मद्रासी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शिवकार्तिकेयन ने पहली बार जाने-माने फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस के साथ उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म ने अपने ऐलान के साथ ही फैंस को उत्साहित कर दिया है। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म दर्शकों को हाई-ऑक्टेन सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने का वादा करती है। 

ऐसे में बढ़ते रोमांच के बीच फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। फिल्म दिल मद्रासी का रिलीज हुआ ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें एक्शन, इमोशन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है। शिवकार्तिकेयन दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – "तैयार हो जाइए इमोशनल राइड और एक्शन एक्सप्लोजन के लिए शानदार #दिल मद्रासी ट्रेलर अब आउट हो चुका है।#दिल मद्रासी का ग्रैंड रिलीज़ वर्ल्डवाइड 05 सितंबर को 'दिल मद्रासी' में रुक्मिणी वासंथ, विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे पावरफुल कलाकार शामिल हैं।

ये भी पढ़े : ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी: एक्टर वरुण ने तस्वीर की शेयर, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

 

संबंधित समाचार