अपने परिवार संग मुख्यमंत्री योगी से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, सीएम ने दी बधाई
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफल मिशन के बाद सोमवार को अपने गृह नगर लखनऊ आए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।
10.jpg)
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ऐतिहासिक ‘एक्सिओम-4’ मिशन के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत शुभांशु शुक्ला जी ने शिष्टाचार भेंट की।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1959930853779239203
परिवार से मिले CM योगी
CM योगी से मुलाकात के समय अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ उनकी पत्नी कामना और पुत्र कियाश भी मौजूद थे। इसके पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफल मिशन के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अपने गृह नगर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया।
सिटी मांटेसरी स्कूल पहुंचे ग्रुप कैप्टन
इसके बाद एक काफिले के साथ वह सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के गोमतीनगर विस्तार शाखा में पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। शुभांशु ने सिटी मांटेसरी स्कूल से पढ़ाई की थी। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 जून को फ्लोरिडा से प्रक्षेपित हुए ‘एक्सिओम-4’ मिशन का हिस्सा थे।
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के पूर्व छात्र शुक्ला ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों के प्रशिक्षण और पिछले एक वर्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक उड़ान भरने तथा वापस लौटने के पूरे अनुभव के आधार पर, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है।...हमारे पास सही अवसर हैं।’’
शुक्ला ने बताया, ‘‘अंतरिक्ष में कक्षा (ऑर्बिट) में रहते हुए मेरी बच्चों से तीन बार बातचीत हुई और इस दौरान किसी बच्चे ने यह नहीं पूछा कि मैं क्या करते हैं या अंतरिक्ष यात्री क्या करते हैं, बल्कि यह सवाल पूछा- मैं अंतरिक्ष यात्री कैसे बनूं?’’ शुक्ला ने स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।
वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री था। वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। अपने 18 दिवसीय मिशन के दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए और 20 ‘आउटरीच’ सत्रों में भाग लिया। शुक्ला 15 जुलाई को अपना मिशन पूरा कर अंतरिक्ष से धरती पर लौटे थे। अंतरिक्ष यात्री एवं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भविष्य को ‘बेहद उज्ज्वल’ बताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सफलता का आधार केवल दृढ़ता है।
शुभांशु अपने ऐतिहासिक ‘एक्सिओम-4’ अंतरिक्ष मिशन के बाद पहली बार आज सुबह अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे। हालांकि, वह 17 अगस्त को अमेरिका से भारत लौट आए थे, लेकिन 18 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक सहित अन्य संपर्क कार्यक्रमों में भाग लेने के कारण अब वह उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े : दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को लगाई फटकार, कहा- माफ़ी मांगे
