KGMU Nurse Rules: ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिस नहीं लगा सकेंगी नर्सें, केजीएमयू ने लागू किया नर्सिंग मैनुअल
लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में अब नर्सिंग अफसर ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिस नहीं लगा सकेंगी। साथ ही महंगे और भरी गहने भी नहीं पहन सकेंगी। उन्हें सामान्य प्रकार के गहने पहनने की इजाजत दी गई है। ये नियम केजीएमयू में लागू किए गए नर्सिंग मैनुअल में दिए गए हैं। नर्सिंग मैनुअल लागू करने वाला केजीएमयू पहला चिकित्सा संस्थान बना गया है।
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह का कहना है अब मैनुअल के अनुसार ही नर्सिंग अधिकारियों को अपनी ड्यूटी करनी होगी। इसका मकसद मरीजों की सेवा प्रणाली को बेहतर बेहतर बनाना है। नर्सिंग अधिकारियों के ड्यूटी संबंधी बोर्ड इमरजेंसी और वार्ड में भी लगाए जाएंगे, जिससे मरीज और तीमारदारों को इसके प्रावधानों के बारे में जानकारी हो सके। इनको पढ़कर वे नर्सिंग अधिकारियों से उनकी ड्यूटी के संबंध में बात भी कर सकेंगे। इनका पालन न करने पर वे संबंधित अधिकारी के पास शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।
