Moradabad : आन्जनेय कुमार के फिर मुरादाबाद में तैनाती की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। चार साल से मुरादाबाद में मंडलायुक्त रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की यूपी में प्रतिनियुक्ति एक साल और बढ़ने के बाद फिर मुरादाबाद में तैनाती की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मूल रूप से सिक्किम कैडर के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह मार्च 2021 में मुरादाबाद के 44वें मंडलायुक्त बने थे। उन्हें सरकार का काफी विश्वस्त अधिकारी माना जाता है। मुरादाबाद में मंडलायुक्त रहते हुए उन्होंने सूझबूझ और दक्ष प्रशासनिक क्षमता के चलते प्रशासनिक पद की नई परिभाषा गढ़ी। उनके प्रशासनिक नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए थे।

हर विभाग में पैनी नजर रखते हुए सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप दिलाया था। पिछले दिनों उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल कैडर में भेज दिया गया था। प्रदेश सरकार के निवेदन पर केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ा दी। मुरादाबाद में मंडलायुक्त पद पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई। इससे उनकी मुरादाबाद में फिर तैनाती की चर्चा तेज हो गई है। फिलहाल मंडलायुक्त के पद का चार्च मुरादाबाद के जिलाधिकारी के पास है।

 

संबंधित समाचार