Kashi Vishwanath Temple: 7 सितंबर को चंद्रग्रहण, बंद रहेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। विक्रम संवत 2082, भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा यानी सात सितंबर को खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने ग्रहण के समय की जानकारी जारी की है। काशी में ग्रहण का समय रात्रि 9:57 बजे से मध्य रात्रि 11:41 बजे और मोक्ष रात्रि 1:27 बजे होगा।

धर्मशास्त्रों के अनुसार, चंद्रग्रहण से नौ घंटे पूर्व और सूर्यग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल प्रारंभ होता है। यद्यपि श्री काशी विश्वनाथ, जो समस्त लोक, देवता, यक्ष, गंधर्व, किन्नर, सुर और असुरों के स्वामी हैं, पर सूतक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता, तथापि जनमानस और प्राणीमात्र के लिए ग्रहण सूतक दोष मान्य है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार, चंद्र या सूर्यग्रहण के स्पर्श से लगभग दो घंटे पूर्व मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसी परंपरा के अनुरूप, सात सितंबर को होने वाले चंद्रग्रहण के अवसर पर मंदिर की आरती और पूजा व्यवस्था बदले समयानुसार होगी। 

संबंधित समाचार