लखीमपुर खीरी : मंदिर में टार्च चार्जिंग पर लगा रहे बुजुर्ग की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा के गांव भट्ठापुरवा के मजरा कोनिया में स्थित एक मंदिर पर  बिजली के सॉकेट में चार्ज करने के लिए टार्च लगाते समय बुजुर्ग को करंट लग गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
गांव कोनिया निवासी 65 वर्षीय होली सोमवार की शाम को खेत से आने के बाद स्नान कर मंदिर में लगे बिजली के स्वीच में टॉर्च चार्जिंग के लिए लगा रहे थे। अचानक उन्हें करंट लग गया। हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े बेटे तुलई ने बताया कि वह खेतों की रखवाली के लिए टॉर्च साथ लेकर जाते थे, इसीलिए वह टॉर्च को चार्जिंग के लिए बिजली के स्वीच में लगा रहे थे, अचानक उनको करंट लगा और उनकी मौत हो गई।

संबंधित समाचार