संभल : कैथल गांव में 10वीं के छात्र की गला काटकर हत्या, प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच
छात्र के माता-पिता की कई साल पहले हो गई मौत
संभल, अमृत विचार: संभल जनपद के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में छात्र की गला काटकर हत्या की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें मशक्कत कर रही हैं। फिलहाल छात्र के घर और गांव में हत्या का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है।
कैथल गांव के रहने वाले 10वीं के छात्र सुमित के पिता नरेश और मां सुमित्रा की काफी समय पहले मौत हो गई थी। बड़ा भाई अमित मुंबई में रहकर नौकरी करता है। गांव में सुमित अपनी बड़ी बहन नीतू और छोटी बहन पूजा के साथ रहता था। उसके चाचा पूरे परिवार की सरपरस्ती करते हैं। छात्र की हत्या के बाद पुलिस के सामने बड़ा सवाल यही है कि सुमित की आखिर किसी से ऐसी क्या दुश्मनी थी जो बेरहमी से उसकी जान ले ली। लाश के पास मिला डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्ताना भी पुलिस का दिमाग उलझा रहा है। कहा यह जा रहा है कि यदि हत्यारे ने फिंगरप्रिंट न छोड़ने की मंशा से दस्ताने का इस्तेमाल किया तो फिर दस्ताने को मौके पर ही क्यों छोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि पुलिस हत्या की सुराग तलाश कर हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। गांव घर परिवार और सुमित से जुड़े अन्य लोगों को पड़ताल के दायरे में रखा गया है। जल्द ही पुलिस तह तक पहुंच सकती है
प्रेम प्रसंग भी हो सकता है हत्या की वजह
पुलिस की पड़ताल के बीच गांव के लोग भी दबी जुबान से काफी कुछ कह रहे हैं। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग भी सुमित की हत्या का कारण हो सकता है। गांव के लोग यहां तक कहते हैं कि सुमित नहीं बल्कि उसके परिवार के अन्य सदस्य का प्रेम प्रसंग सुमित की हत्या का कारण हो सकता है। वहीं सुमित की मौत के बाद उसकी बहनें नीतू और पूजा का रो रोकर बुरा हाल है।
