BBAU में इनोवेशन, बिजनेस प्लान पिच व स्टार्टअप समिट का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ,अमृत विचार: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में संस्थान नवाचार परिषद द्वारा इनोवेशन शोकेस, बिज़नेस प्लान पिच एवं स्टार्टअप समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के सफल मार्गदर्शन एवं संस्थान नवाचार परिषद, बीबीएयू के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा के सफल नेतृत्व में आयोजित किये गये। नवाचार परिषद के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का समय नवाचार और उद्यमिता का है।

इनोवेशन शोकेस के दौरान प्रो. शिशिर कुमार, प्रो. बी.एस. भदौरिया, प्रो. संगीता सक्सेना एवं डॉ. ईशान श्रीवास्तव उपस्थित रहे। छात्रों ने विभिन्न नवोन्मेषी मॉडल और प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए, जिनसे उनकी सृजनात्मकता एवं तकनीकी दक्षता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। कार्यक्रम विश्वविद्यालय की नवाचार नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों में उद्यमशीलता की भावना का विकास करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। बिज़नेस प्लान पिच’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय एवं डॉ. अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों ने अपनी व्यावसायिक योजनाओं को प्रस्तुत किया। स्टार्टअप समिट के दौरान प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने स्टार्टअप संस्कृति को केवल एक अवसर नहीं बल्कि जिम्मेदारी बताया। इस दौरान मुख्य तौर पर डॉ. पदम जी. ओमार, डॉ. अर्जुन प्रसाद एवं डॉ.अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः CSJMU: शोध, नवाचार और विकास की नई उड़ान से बनाई ग्लोबल पहचान 

संबंधित समाचार