पीलीभीत: नगर पालिका में चल रही रार के बीच सभासदों के एक गुट की गोवा ट्रिप ने माहौल किया गर्म
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर पालिका में छिड़ी रार गरमाती नजर आ रही है। गत दिनों से एक गुट के सभासद गोवा गए हुए हैं। इसके फोटो वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खींचतान बढ़ गई। एक वीडियो में गोवा ट्रिप पर गए सभासद की ओर से राज्यमंत्री के नगर पालिका प्रतिनिधि का नाम लिए जाने के बाद मामला गरमा गया। फिलहाल पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि नगर पालिका पीलीभीत में लंबे समय से गुटबाजी चली आ रही है। एक खेमे में 14 जबकि दूसरे में 13 सभासद हैं। शिकायतों का दौर भी चला रहा है। वहीं, गत दिनों हुई आय व्यय की विशेष बोर्ड बैठक पर भी 14 सभासद सवाल उठा चुके हैं। इसकी डीएम से शिकायत की गई। इधर, 13 सभासदों वाले गुट के कई सभासद गोवा घूमने गए और चर्चा का विषय बन गया। शुरुआती दिनों में इसे लेकर दबी जुबां से चर्चाएं होती रही। इसके अलग-अलग मायके निकाले जाते रहे। फिर बीते दो दिन में एक-एक गोवा गए सभासदों की मौज मस्ती से जुड़े कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए और फिर दबी जुबां से चल रही चर्चाओं का बाजार और गरमा गया है।
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका प्रतिनिधि राकेश सिंह अक्सर बारिश के बाद अपने बनाए ब्हाट्सएप ग्रुप पर विभिन्न सड़कों पर हुए जलभराव के फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं। गोवा बीच पर सभासदों की ओर से बनाई गई एक वीडियो में सभासद लहरों को देख ये कहते नजर आए कि राकेश सिंह से कह दो कि पानी ये जो है बाढ़ का आ गया है। इस वीडियो के सामने आने पर तंज कसने से जोड़कर देखा गया और सोशल मीडिया पर रार छिड़ गई।
वहीं, दूसरे ही दिन गुरुवार को बरसात हुई और सड़कें जलमग्न हो उठी तो दूसरे ग्रुप से भी पटलवार किया गया। जलभराव के फोटो वीडियो अपलोड करते हुए ये कहा कि दस मिनट की बारिश ने पीलीभीत को गोवा बीच बना दिया। एक ने लिखा कि पीलीभीत ही गोवा बन गया है, जो सभासद गोवा नहीं गए हैं, वह पीलीभीत में रहकर गोवा का आनंद ले लें। फिलहाल इसे लेकर सोशल वार छिड़ती दिखी।
