UP : सचिन से 30 प्रतिशत तक ब्याज वसूल रहे थे सूदखोर, तीन के नाम आए सामने
शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोजा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दुर्गा एन्क्लेव में कारोबारी सचिन ग्रोवर, उनकी पत्नी शिवांगी और चार वर्षीय बेटे फतेह की सामूहिक आत्महत्या का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस को दंपति के मोबाइल से 14 पेज का लंबा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सूदखोरों के नाम दर्ज हैं। एक सूदखोर के 30 प्रतिशत तक ब्याज ऐंठे जाने का जिक्र है। ऐसे में सभी सूदखोरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। क्योंकि पूर्व में व्यापारी अखिलेश गुप्ता की आत्महत्या के मामले में सूदखोर को जेल भेजा गया था। अगर पहुंच और आर्थिक जोड़तोड़ काम नहीं किया तो सभी तीनों सूदखोरों का जेल जाना तय माना जा रहा है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड नोट में सचिन ने साफ लिखा कि उन्हें रोजाना दो हजार रुपये ब्याज चुकाना पड़ता था। इतना ही नहीं, एक सूदखोर ने उनकी कार तक गिरवी रख ली थी। सचिन ने कारोबार बढ़ाने के लिए गद्दों का व्यापार शुरू किया, लेकिन घाटा बढ़ने से कर्ज का बोझ और भारी हो गया। परिवार से हुई पूछताछ और सुसाइड नोट की जांच में तीन सूदखोरों के नाम सामने आए हैं। इनमें दो रामनगर कॉलोनी और एक चौक क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और सीडीआर खंगाली जा रही है।
आत्महत्या से पहले शिवांगी ने अपनी मां संध्या मिश्रा को मोबाइल पर संदेश भेजा था। उसमें लिखा था कि मम्मी मैंने बहुत बड़ी गलती की है। अब कोई रास्ता नहीं बचा था। सचिन के कारण हमें जीने नहीं दिया जा रहा था। मेरे मरने के बाद कार का लोन फ्री हो जाएगा, उसे छुड़वाकर गोल्ड निकाल लेना। घर बेचकर लोन सेटल कर लेना। भगवान से मांगना कि अब मरने के बाद मुझे चैन मिले। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में सचिन और शिवांगी की मौत फांसी से होना स्पष्ट हुई है। जबकि बेटे फतेह की मौत का कारण साफ नहीं हो सका। डॉक्टरों ने उसका विसरा सुरक्षित कर जांच को भेज दिया है।
