पीलीभीत: रफ्तार का कहर..ट्रक की टक्कर से एक साल के मासूम की मौत, माता-पिता घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार: असम हाईवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक साल के मासूम की मौत हो गई जबकि दंपति घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया रामकिशन के रहने वाले गौरव मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा खेती करते हैं। उनका दूसरा मकान पीलीभीत में है। 27 अगस्त की रात आठ बजे वह गांव से अपने दूसरे मकान पर जा रहे थे। बाइक पर उनकी पत्नी नीलम मिश्रा और एक साल का पुत्र प्रांजल भी था। पूरनपुर रोड (असम हाईवे) पर वृद्धाश्रम के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दंपति और बच्चा घायल हो गया। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर बच्चे को बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली के एक निजी अस्पताल में मासूम प्रांजल को मृत घोषित कर दिया गया। इस पर वह शव लेकर वापस मेडिकल कॉलेज आ गए।  इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी की। परिजन का रोकर बुरा हाल रहा।

संबंधित समाचार