बदायूं : युवक की मौत, झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर में शनिवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। युवक का दो दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसे पास के गांव बांस बरौलिया के एक झोलाछाप के पास ले गए। परिजनों के अनुसार झोलाझाप के गलत इंजेक्शन से युवक की मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव सिमर्रा भोजुपर निवासी विनोद कुमार शाक्य (22) पुत्र साबंती शाक्य को शुक्रवार को सर्दी जुकाम होने के बाद बुखार आ गया था। जब बुखार ठीक नहीं हुआ तो शनिवार की शाम वह दवा लेने के लिए पास के गांव बांस बरौलिया के एक झोलाछाप के पास गए। जहां झोलाछाप ने उनका इलाज किया। उसे एक इंजेक्शन लगा दिया। कुछ समय के बाद युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन घबरा गए। जिसके बाद वह उसे बिल्सी सरकारी अस्पताल लेकर आ गए। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में गरजे सीएम योगी, कहा- शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली
