कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को तत्काल करें कार्यमुक्त, केंद्र ने भेजा राज्य सरकार को पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। पिछले दिनों 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार का स्थानांतरण किया गया था। उन्हें डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में एमडी और सीईओ बनाया गया है। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब अखिलेश दुबे के खिलाफ उनकी कार्रवाई सुर्खियों में है।

बीती 25 अगस्त की रात को अखिल कुमार का स्थानांतरण केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर किया गया। यह नियुक्ति अतिरिक्त सचिव के रैंक में है। अखिल कुमार कानपुर में ‘ऑपरेशन महाकाल’ के तहत अखिलेश दुबे जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए चर्चित हैं। सामान्य प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार को अखिल कुमार को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) के साथ कार्यमुक्त करना था, जिसमें एक महीने तक का समय लग सकता था, पर गृह मंत्रालय के पत्र ने उनकी नई तैनाती की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

अखिलेश दुबे पर हैं गंभीर आरोप

कानपुर में अखिलेश दुबे के खिलाफ अखिल कुमार की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन महाकाल’ ने कई प्रभावशाली लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस अभियान के तहत अखिलेश दुबे को गिरफ्तार किया गया। अखिलेश पर जमीन हड़पने, उगाही और फर्जी एफआईआर जैसे गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़ें : नोएडा में गरजे सीएम योगी, कहा- शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली

 

संबंधित समाचार