UP : सांप के काटने से बच्चे की मौत, लाश को गोबर में दबाकर तांत्रिक करता रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बबराला, अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमतनगर निवासी उमेश ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट फूड की ठेली लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार दोपहर उसका एक वर्षीय पुत्र अंकित कमरे में खेल रहा था, तभी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया।

मां माला ने बेटे को सांप के डंसते देखा तो शोर मचाया। आनन-फानन में बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बच्चे का शरीर नीला पड़ चुका था। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शनिवार सुबह गंगा में जलसमाधि देने के लिए राजघाट पहुंचे। इसी बीच किसी परिचित के बुलावे पर बरेली से एक ओझा घाट पर पहुंचा। 

ओझा ने बच्चे को जीवित करने का दावा करते हुए तांत्रिक विधि शुरू कर दी। उसने बच्चे के शरीर को गाय के गोबर से ढककर उपचार जारी रखा। देर शाम तक ओझा का उपचार चलता रहा और परिजन उम्मीद लगाए बैठे रहे। देर शाम ओझा ने हाथ खड़े किये तो परिजनों ने बच्चे को गंगा में जल समाधि देकर लौट आये।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज