बुद्धा पार्क में ‘शिवालय’ के विरोध में मायावती और चंद्रशेखर, नगर निगम की योजना पर जताई आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में स्थापित बुद्धा पार्क को परिवर्तित कर शिवालय पार्क बनाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती और भीम आर्मी, असपा प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर ने बुद्धा पार्क के नाम परिवर्तन और वहां 12 ज्योर्तिलिंग (प्रोटोटाइप) स्थापित करने पर अपनी आपत्ति जताई।

मायावती ने अपनी एक्स अकाउंट पर लिखा कि कानपुर के बुद्धा पार्क में दूसरे धर्म के पूजा स्थल का निर्माण प्रस्तावित है, यह कतई भी उचित नहीं है। सरकार इसे तत्काल रोके, वरना यहां लोगों के बीच अशांति एवं घृणा फैल सकती है। वहीं, सांसद चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बुद्धा पार्क को शिवालय पार्क में परिवर्तित करने की योजना पर आपत्ति जताई है। उन्होंने भी अपने एक्स पर भी पत्र को पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें :फर्जी शादी, असली मजा: दूल्हा-दुल्हन नहीं, बस जश्न ही जश्न, टिकट खरीद कर पहुंचे लोग, जानिये पूरा मामला

संबंधित समाचार