Bareilly : ट्रेडिंग का झांसा देकर मिलिट्री अस्पताल कर्मचारी से 12 लाख की ठगी
बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ट्रेडिंग का झांसा देकर सैनिक अस्पताल में तैनात कर्मचारी मनोज कुमार राघव को 12 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मनोज की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मनोज कुमार राघव को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में इंडियन ग्लोबल नाम से ट्रेडिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और लिंक भेजकर अकाउंट ओपन कराकर ट्रेडिंग शुरू की गई। ग्रुप में भरोसा दिलाकर अलग-अलग किस्तों में कुल मिलाकर उनके खाते से 12.39 लाख रुपये उड़ा दिए।
मनोज को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के मोबाइल नंबर, लिंक और पैसों के लेन-देन की जांच शुरू कर दी है।
