UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 22 जनपदों में अलर्ट जारी
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। सोमवार से शुरू हुआ यह सिलसिला मंगलवार को भी बदस्तूर रहा। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश और जलभराव के कारण कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। मंगलवार को पश्चिमी तराई क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर जैसे इलाकों में भी मानसूनी बारिश का असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के 22 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शामली, बरेली, बिजनौर और पीलीभीत जैसे क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
1.png)
3 सितंबर से मौसम में बदलाव
लखनऊ के क्षेत्रीय IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पिछले दो दिनों से चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके कारण मानसूनी रेखा उत्तर की ओर बढ़ी है। यही वजह है कि 2 सितंबर को कुछ इलाकों में भारी और कहीं अत्यधिक भारी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।
1.png)
इन जिलों में छुट्टी की घोषणा
भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए कई जिलों में 2 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के आधार पर बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है।
1.png)
ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्र
शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी।
येलो अलर्ट वाले क्षेत्र
प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, हाथरस, कासगंज, औरैया, अमरोहा, एटा, मैनपुरी, इटावा, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना।
1.png)
लखनऊ में बारिश ने बदला मौसम
राजधानी लखनऊ में पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं। रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही। सोमवार को 24 घंटों में औसतन 28.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री गिरकर 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान भी 2.9 डिग्री की कमी के साथ 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आगे का पूर्वानुमान
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून का प्रवाह अब मध्य भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से 3 सितंबर से लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता और दायरे में कमी आएगी। मंगलवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार से मानसून कमजोर पड़ने के साथ धूप निकलने की संभावना है, जिससे अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Monsoon: दिल्ली में खतरे के निशान से तीन फुट ऊपर पहुंचा यमुना का पानी, स्टैंड-बाय मोड में बचाव दल और एजेंसियां
