गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर भड़का विवाद, महिलाओं ने जाम कर दिया मार्ग, पुलिस ने शांत करवाया विवाद
गोंडा, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असरना गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान रास्ते को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता कर मूर्ति को विसर्जन के लिए रवाना कराया। असरना गांव में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार को गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा असरना गांव से बेचई पुरवा पहुंची तो वहां पर गांव के कुछ लोगों ने उस रास्ते पर शोभायात्रा का विरोध किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्रशासन के अधिकारियों ने गांव के लोगों से वार्ता कर प्रतिमा को पूर्व निर्धारित रास्ते से निकाल कर शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जित कराया। आयोजकों ने अपने मन से रास्ते को बदल लिया था जिससे उस रास्ते का विरोध हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी अभिषेक दावाच्या, प्रशिक्षु सीओ मयंक मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कौड़िया अरविंद कुमार सिंह व चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में निर्धारित रास्ते से प्रतिमा को ले जाकर करनैलगंज के सरयू घाट में विसर्जित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा के दौरान रास्ते को लेकर कुछ कहा सुनी हुई थी प्रतिमा को पूर्व निर्धारित रास्ते से निकलवा कर सुरक्षा के बीच विसर्जन के लिए रवाना करा दिया गया है।
ये भी पढ़े : बलरामपुर में हादसा: गड्ढे में बोलेरो गिरने से महिला, बुजुर्ग की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
