Bareilly : नो हेलमेट-नो फ्यूल...इस बार चेतावनी मिली है, अगली बार कटेगा चालान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की। पुलिस पहले दिन पंपों पर डटी रही और जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, उन्हें जागरूक कर वापस किया। अब दूसरे चरण में चालान काटने का काम शुरू किया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि चारों जोन में प्रभारी और सहायक प्रभारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीमें अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर पहुंचीं। वहां पंप संचालकों को आदेश की जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित कराया गया कि बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न दिया जाए। इतना ही नहीं टीमों ने सिर्फ आदेश सुनाकर काम खत्म नहीं किया, बल्कि पेट्रोल पंपों पर मौजूद रहकर पंप संचालकों को सहयोग भी किया।

मौके पर कई बाइक सवार ऐसे आए जो बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में उन्हें साफ मना कर दिया गया। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि हेलमेट पहनना सिर्फ चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जान बचाने का जरिया है। पंप संचालकों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस हर संभव सहयोग करेगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति