शाहजहांपुर को मिला बड़ा तोहफा: स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को कैबिनेट की मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में शाहजहांपुर जिले के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने यहां स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इस प्रस्ताव के अंतर्गत मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट की चार शिक्षण संस्थाओं को उच्चीकृत करते हुए राज्य विश्वविद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा।

इस निर्णय की खबर मिलते ही स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी शिक्षण संस्थाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उल्लास से भर उठे। कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा ने कहा कि शासन का यह कदम शाहजहांपुर के युवाओं के लिए शिक्षा और विकास के नए द्वार खोलेगा। वहीं प्राचार्य प्रो. आरके आजाद ने कहा कि यह उपलब्धि मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी के अथक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है। 

उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जनपद शाहजहांपुर में उच्च शिक्षा को लेकर लिया गया यह निर्णय अपने आप में ऐतिहासिक कदम है। इस अवसर पर प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. अजीत सिंह चारग, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. नीलू कुमार, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. जयशंकर ओझा, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. आदर्श पांडेय, डॉ. अरुण कुमार यादव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. संदीप अवस्थी, चंद्रभान त्रिपाठी, डॉ. मनोज अग्रवाल, अवनीश चौहान, राहुल तिवारी सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

संबंधित समाचार