बाराबंकी: आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर कर रहें ब्लैकमेल, साध्वी ने अपने चालक और उसके साथियों पर लगाया आरोप
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा क्षेत्र की एक साध्वी ने अपने पूर्व चालक और उसके साथियों पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। साध्वी का कहना है कि आरोपियों ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर लंबे समय से उन्हें ब्लैकमेल किया, मानसिक और शारीरिक शोषण किया तथा मुकदमे वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए आत्महत्या करने तक की धमकी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साध्वी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह देवा क्षेत्र स्थित एक मंदिर में सेवा करती हैं। इसी दौरान उनका चालक रहा फैयाज बाबा निवासी कस्बा देवा लंबे समय तक उनके साथ रहा। आरोप है कि चालक ने भरोसे का दुरुपयोग करते हुए उनके मोबाइल से चोरी-छिपे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो निकाल लिए।
इस बात की जानकारी साध्वी को तब हुई जब आरोपी बार-बार इन फोटो-वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा साध्वी के अनुसार, लोकलाज के डर से वह लंबे समय तक चुप रहीं लेकिन आरोपी लगातार गलत इरादे से दबाव बनाता रहा। जब सहन नहीं हुआ तो करीब छह महीने पहले उसे नौकरी से निकाल दिया।
इसके बाद भी फैयाज बाबा ने पीछा करना नहीं छोड़ा और लगातार दबाव बनाता रहा आरोप है कि इसी दौरान उसने अपने साथियों वसीम महतो, इमरान उर्फ टेनी और सल्लू निवासी गण कस्बा देवा के साथ मिलकर और दो अज्ञात युवकों की मदद से एक फर्जी फेसबुक आईडी दिव्या सिंह के नाम से बनाई और उस पर साध्वी की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर दीं।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद साध्वी को समाज में भारी बदनामी झेलनी पड़ी साध्वी का आरोप है कि जब उन्होंने आरोपियों को इसका विरोध जताया तो उन्होंने उन्हें धमकाया कि यदि पूर्व में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे थाना प्रभारी देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि साध्वी की तहरीर पर फैयाज बाबा, वसीम महतो, इमरान उर्फ टेनी और सल्लू के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
