Share Market Open : शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते कारोबार में गिरावट, निचले स्तर पर आये सेंसेक्स-निफ्टी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। जीएसटी परिषद की आज से शुरू हो रही बैठक से पहले शेयर बाजार में भी सतर्कता का माहौल रहा। यह दो दिवसीय बैठक नयी दिल्ली में प्रस्तावित दरों में कटौती पर चर्चा के लिए हो रही है।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 153.28 अंक की गिरावट के साथ 80,004.60 अंक पर और एनएसई निफ्टी 46.4 अंक फिसलकर 24,533.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और ट्रेंट के शेयर गिरावट में रहे। 

वहीं टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। 

अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,159.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़े : सोना-चांदी ने मचाई सराफा बाज़ार में सनसनी, रिकार्ड तेज़ी

संबंधित समाचार