नेपाल के पोखरा में बनेगा राम जानकी मंदिर, भूमि पूजन के लिए PM मोदी को भेजा निमंत्रण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: श्री राम सेना अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट ने हिंदू राष्ट्र नेपाल के पोखरा, नोडांडा में प्रस्तावित श्री राम जानकी मंदिर एवं माता सीता की भव्य प्रतिमा (स्टैचू ऑफ माता सीता) के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम लला के चित्र के साथ औपचारिक निमंत्रण पत्र भेजा है। ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा। ट्रस्ट ने डीएम को रामलला की फोटो देकर सम्मानित भी किया।

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम में पोखरा जाने के दौरान नेपाल गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरेंद्र राज पांडेय और गंडकी प्रदेश सभा सदस्य गणेश मन गरूड़ से मुलाकात और चर्चा में जानकारी हुई को पोखरा से माता सीता की तमाम स्मृतियां लोक कहावतों में संरक्षित है। श्री राम जानकी मंदिर एवं स्टैच्यू ऑफ माता सीता एवं प्रभु श्री राम के लिए भूमि उपलब्ध कराई है। इसकी छाया प्रति भी लगाई है।

नेपाली नेताओं ने एक साल के अंदर भूमि पूजन और पांच से 10 साल में मंदिर निर्माण को अनुरोध किया है। दोनों नेपाली नेताओं ने भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल पधारने का अनुरोध किया है। कहा कि श्री राम मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा ने तकनीकि सहयोग दिए जाने की सहमति दी है।

पीएम मोदी से सलाहकार की मांग भी रखी है। सेना की ओर से भेजे गए पत्र में पीएम मोदी से नेपाली पंचांग के अनुसार भूमि पूजन के लिए कोई भी समय देने का आग्रह किया है। डीएम को पत्र देने वालों में मंडल मीडिया प्रभारी कपिल देव गुप्ता, गोसाईगंज महानगर अध्यक्ष गणपति त्रिपाठी, सियाराम मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, रमेश चंद्र चौरसिया सहित अन्य थे।

ये भी पढ़े : भारत और चीन के बीच ‘दोस्ती’ सही विकल्प है: PM मोदी से बोले शी जिनपिंग

संबंधित समाचार