उफान पर यमुना, आसपास के जिलों के बिगड़ रहे हालात, यूपी के सैकड़ों गांव हुए जलमग्न
लखनऊ, अमृत विचार। यमुना नदी उफान पर है ऐसे में आसपास के जिलों के हालात बिगड़ रहे हैं। बाढ़ क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित निकलने की चेतावनी जारी की गई है। यमुना समेत अन्य नदियों की बाढ़ से प्रदेश के तमाम जिलों के सैकड़ों गांव जलमग्न हैं। इस बीच राज्य में बीते तीन दिनों से मानसूनी बारिश का दायरा सिमटने के बाद अगले चार-पांच दिनों के लिए उमस भरी गर्मी का दौर फिर शुरु होना संभव है।
दरअसल, बीते दिनों भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण आसपास के इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। ऐसे इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात है। निचले इलाकों के घरों से लोगों को निकाल लिया गया है। अभी कुछ लोग और भी हैं जिन्हें कहा गया है कि सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को उप्र. के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की स्थितियां बन सकती हैं। इस उमस भरी गर्मी से अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। गुरुवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के बुंदेलखंड, आगरा मंडल और पश्चिमी तराई में कहीं मध्यम तो कहीं अच्छी बारिश हुई।
