बदायूं : करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों ने राजमार्ग पर लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खेत पर जाते समय टूटे पड़े बिजली के तार से लगा था करंट

म्याऊं, अमृत विचार। लोगों को बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पिछले दिनों आई आंधी में बिजली का तार टूटा। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने तार ठीक नहीं कराया। जिसके चलते एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर हंगामा करते हुए जाम लगाया। बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने और वापस लौट गए।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव पड़ौआ निवासी सम्राट का बेटा शिवम (13) गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। बुधवार को वह गांव के सागर और पीयूष के साथ घूमने के लिए खेत पर गया था। खेत पर बिजली का तार खेत की तारकशी पर पड़ा था। सागर और पीयूष तारकशी के ऊपर से कूद गए लेकिन शिवम तार के संपर्क में आ गए। करंट लगने से शिवम की मौके पर मौत हो गई। खेत पर ग्रामीणों की सूचना पर परिजन खेत पर पहुंचे। परिजनों में चीत्कार मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा लेकिन गुस्साए परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने को कहा। पुलिस के समझाने पर परिजन शव गांव ले गए लेकिन कुछ ही देर के बाद शव लेकर राजमार्ग पर पहुंचे और हंगामा किया।

विभाग के लापरवाही कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि लोगों ने एम्बुलेंस को रास्ता दिया। अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाया कि इस प्रकार से प्रदर्शन करने पर उनके खिलाफ ही कार्रवाई हो सकती है। वह तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के समझाने पर परिजन माने और शव वापस ले गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज