Teacher's Day: शिक्षकों के सम्मान में ''एक पेड़ गुरु के नाम''... मुख्यमत्री योगी के निर्देश पर वन विभाग ने बनाई कार्ययोजना
लखनऊ, अमृत विचार। शिक्षक दिवस पर ''एक पेड़ गुरु के नाम'' के तहत विशिष्ट आयोजन होगा। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन विभाग ने कार्ययोजना बनाने के साथ सभी वन प्रभाग पेड़ लगाने का दायित्व सौंप दिया है।
लखनऊ के प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय ने बताया कि विशिष्ट वनों की श्रृंखला में शिक्षक दिवस पर लखनऊ के कुकरैल में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। यहां स्मृति वाटिका में भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त व वर्तमान अधिकारी पौधरोपण करेंगे। यहां अधिकारियों को स्मृति चिह्न के रूप में पौधे भी भेंट किए जाएंगे। वहीं वाराणसी की प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि आईआईटी (बीएचयू) में ''एक पेड़ गुरु के नाम'' के तहत पौधरोपण होगा।
पौधरोपण महाभियान के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि गुरु के सम्मान में 5 सितंबर को प्रदेश के सभी वन प्रभागों में ''एक पेड़ गुरु के नाम'' लगाया जाएगा। इसे लेकर सभी वन प्रभागों में तैयारी पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अनेक विशिष्ट वन स्थापित किए गए।
