सीतापुर: सोते समय मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी की टंकी में डूबोकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मछरेहटा/सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के सीतापुर जिले के मछरेहटा इलाके के सूरजपुर गांव में पलंग पर सो रहे मासूम को बंदरों का झुण्ड छत पर उठा ले गया और ड्रम में डुबो दिया। दो माह के दुधमुंहे की पानी की टंकी में डूबकर मौत हो गई। घटना के समय बच्चे की मां नहाने गई हुई थी। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर वन विभाग को सूचना दे दी है।

मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव निवासी अनुज कुमार के मुताबिक, गांव में पिछले कई दिनों से बंदरों के झुण्ड उत्पात मचा रहे हैं। घटना के समय वो गांव में मजदूरों से निर्माण कार्य को लेकर बातचीत करने निकला था। पत्नी सविता पलंग पर दो माह के बच्चे को सुलाकर नहाने चली गईं। तभी बंदरों का झुण्ड नीचे उतर आया। 

दावा है कि बंदरों का झुण्ड सोते हुए बच्चे को पलंग से उठाकर छत पर ले गया और पानी की टंकी में डुबो दिया। सविता नहाकर बाहर आई, तो देखा दुधमुंहा पलंग से गायब है, चीख-पुकार करती हुई महिला ने पति और परिवार के अन्य लोगों को बताया। खोजबीन के बीच जब परिजन छत पर पहुंचे और टंकी पर निगाह गई। पानी में मासूम का शव उतरा रहा था।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। दोपहर बाद सूचना मिलने पर मछरेहटा थाना पुलिस पीड़ित पक्ष के घर पहुंची। थानाध्यक्ष मछरेहटा प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक का पिता घर के बाहर इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है। परिवार के लोगों का बयान लेकर वन विभाग को बंदरों के झुण्ड को हटाने अथवा पकड़ने के लिए सूचना दे दी गई है। 

बीमार चल रहा था दुधमुंहा

परिजनों के मुताबिक, दो माह के बच्चे को त्वचा संबंधी बीमारी थी, ऐसे में बच्चे का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः India Singapore Ties: ट्रंप के टैरिफ विवाद के बीच भारत ने सिंगापुर के साथ कीं 5 बड़ी डील्स, अरबों का निवेश भी सुनिश्चित

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति