बदायूं : दूसरे दिन नदी से बरामद हुए लापता छात्र का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीएसी और गोताखोरों को कड़ी मशक्क़त के बाद दूसरे दिन मिली कामयाबी

ककराला, अमृत विचार: बुधवार को नदी में लापता हुए छात्र का शव दूसरे दिन बरामद हो गया है। फ्लड पीएसी और गोताखोरों ने खासी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव उपरैला निवासी सुमित पुत्र पंकज माथुर कक्षा 10 का छात्र था। बुधवार को अपने दोस्तों के साथ गांव के पास नदी में नहाने गया था। सुमित कुमार ने कपड़े निकाले और उसने अपने दो दोस्त के साथ नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद सुमित लापता हो गया। नदी में कूदते ही सुमित समेत तीनों दोस्त नदी में डूबने लगे। दो दोस्तों को गांव कटिन्ना के ग्रामीण ने सकुशल बाहर निकाल लिया। सुमित काफी देकर पानी से ऊपर नहीं आया। अनहोनी के चलते ग्रामीण ने गांव जाकर सूचना दी। नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पास के गांवों से गोताखोरों को बुलाकर नदी में सुमित की तलाश कराई लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक ने फ्लड पीएसी बुलाई। वोट की सहायता से ककराला और गोताखोरों की मदद से छात्र की नदी में तलाश कराई। नहाने के लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गांव उगैहनी के पास शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार