UP News: CM योगी ने 400 नई बसों को दिखाई हरी झंडी... परिवहन विभाग की कई योजनाओं का हुआ शुभारंभ और उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ मेंलखनऊ, छह सितम्बर (भाषा)

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बयान में बताया गया कि इस अवसर पर 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आमजन तक 45 से अधिक परिवहन सेवाएं पहुंचाने की सुविधा की शुरुआत की गयी। मुख्यमंत्री योगी ने सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 की भी शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आलमबाग डिपो की संगीता गौतम व गोल्डी मौर्या और कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम को नियुक्ति पत्र दिया गया। योगी ने आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, एक रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, दो एसी बस, 20 टाटा बस, 43 आयशर सहित 400 ‘बीएस- सिक्स’ बसों और सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने पीपीपी मोड के तहत बनने वाले सात बस स्टेशनों का शिलान्यास किया। बयान के मुताबिक, पीपीपी मॉडल पर निर्मित होने वाले बस स्टेशनों में जीरो रोड (प्रयागराज), सिविल लाइंस (प्रयागराज), गाजियाबाद ओल्ड (गाजियाबाद), रसूलाबाद (अलीगढ़), चारबाग (लखनऊ), अयोध्या धाम (अयोध्या), विभूति खंड गोमतीनगर (लखनऊ) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः UPSSSC PET Exam: लखनऊ में 91 परीक्षा केंद्र, हजारों निगाहें और हर कदम पर कड़े इंतजाम… 2 दिनों तक चलेगी पीईटी परीक्षा

संबंधित समाचार