UPSSSC PET Exam: लखनऊ में 91 परीक्षा केंद्र, हजारों निगाहें और हर कदम पर कड़े इंतजाम… 2 दिनों तक चलेगी पीईटी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा शनिवार और रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा  6 और 7 सितंबर को प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है। लखनऊ में कुल 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में इन केंद्रों पर 126912 कुल परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें प्रत्येक पाली में 31728 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है।  परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी के पहले दिन की परीक्षा कई स्थानों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा के निर्बाध और निष्पक्ष संचालन की गारंटी के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रुप बी और सी के पदों के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी को एक अर्हक परीक्षा के रूप में आयोजित करती है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

अधिकारियों के अनुसार अंतिम समय में होने वाली देरी से बचने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा। गेट बंद करने का समय सख्त है - गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।देर से आने वालों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पीईटी परीक्षा में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि चीजों को परीक्षा केंद्र में लाने पर सख्त मनाही है। यदि किसी भी उम्मीदवार के पास परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पाया जाता है, तो उन पर आयोग की ओर से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने बदले भारत के लिए सुर... बोले- 'मोदी मेरे हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे, भारत के साथ रिश्ते हमेशा खास'

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज