कन्नौज: सरिता गौतम को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार, कहा- छात्रों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्राथमिक स्कूल आसकरनपुर्वा की प्रधानाध्यापक को माध्यमिक और बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया पुरस्कार

कन्नौज, अमृत विचार। आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हुई और प्रधानाध्यापक सरिता गौतम को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोग्राम में प्रधानाध्यापक को ये सम्मान माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने दिया।

सदर विकास खंड क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल आसकरनपुर्वा की प्रधानाध्यापक सरिता गौतम को जब राजधानी में राज्य शिक्षक पुरस्कार मिला तो उनमें उत्साह बढ़ गया। उन्होंने बताया कि पुरस्कार मिलने के बाद उनकी स्कूली बच्चों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

शहर के डाक बंगला रोड के निकट की निवासी सरिता गौतम ने बताया कि विद्यालय परिवार के सहयोग से वर्तमान में कक्षा 1 से 5 तक 217 बच्चे पढ़ते हैं। हालांकि इससे पहले यह आंकड़ा 300 के पार भी रह चुका है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बेहतर रहती है। 

अभिभावक की नियमित बैठक, पढ़ाई कराई जाती है। आगे बताया कि स्कूल में निजी प्रयास से स्मार्ट क्लास, इंवर्टर, लैपटॉप, टीवी, पंखे, प्रिंटर लगे हैं। जनपद को पुरस्कार मिलने से बीएसए संदीप कुमार, बीईओ सदर मधुलिका बाजपेयी ने कहा कि ये पल गौरव के हैं। 

पूर्व में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं रेनू कमल और इसी श्रेणी में शामिल आशुतोष दुबे ने भी खुशी जताई। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष गुंजन भदौरिया ने भी प्रधानाध्यापक को बधाई दी है। सरिता के पति अश्वनी गौतम को भी लोगों ने बधाइयाँ दी हैं।

संबंधित समाचार