कानपुर: दो अलग-अलग रिपोर्ट के मामले में सीएमओ ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिना गालब्लैडर वाले मरीज के गाल ब्लैडर में शो का दी थी पैथोलॉजी ने पथरी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के एक निजी पैथोलॉजी ने महिला का अल्ट्रासाउंड कर दो अलग-अलग रिपोर्ट बनाकर दे दी है। पहली रिपोर्ट में गाल ब्लैडर में पथरी होने की जानकारी दी गई और दूसरी रिपोर्ट में गाल ब्लैडर ही नहीं शो हुआ। इससे संबंधित मरीज व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी हुई और उन्होंने मामले की शिकायत सीएमओ से की। सीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। 

बर्रा दो निवासी अमन दीप सिंह ने सीएमओ कार्यालय में दिए शिकायत पत्र में बताया कि मां के पेट में दर्द होने पर सिटी अल्ट्रासाउण्ड एक्स-रे एंड पैथालॉजी में 24 अगस्त को अल्ट्रासाउण्ड कराया था, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गाल ब्लैडर में चार एमएम व छह एमएम की पथरी होने की पुष्टी की गई। जबकि मां का गाल ब्लैडर 17 माह पहले सात मार्च 2024 को लाजपत नगर स्थित गुरू तेगबहादुर हास्पिटल में पथरी की वजह से अत्यधिक पीड़ा होने पर डॉ. मिलन सचान द्वारा आपरेशन से हटाया जा चुका है। 

ऐसे में वह मां को लेकर दोबारा पैथोलॉजी गया और रिपोर्ट के आधार पर दो आपरेशन बता दिये, जिससे मां और तीमारदार काफी परेशान हो गए। दोबारा सिटी अल्ट्रासाउण्ड एक्स-रे एंड पैथालॉजी में अल्ट्रासाउंड हुआ तो पहले वाली रिपोर्ट में मिस प्रिंट की वजह से गलत होने की जानकारी दी गई। 

आरोप है कि जब विरोध किया तो पैथोलॉजी वाले डॉक्टर व स्टाफ बिगड़े बोल बोलने लगे। मामले में सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मिस प्रिंट होने की बात संचालक द्वारा कही गई है। फिलहाल मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जांच के आधार पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार