जीवन अस्त-व्यस्त : आधा दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, लोग घरों में कैद होने को मजबूर
संभल, अमृत विचार। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जुनावई में गंगा किनारे बसे आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। इस गांव में खेतों के साथ ही गांव की आबादी में भी बाढ़ का पानी घुस आया है। खाना पकाना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव व अन्य राहत उपलब्ध कराने की मांग की है।
गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा के बांध के अंदर बसे गांव रघुपुर पुख्ता, शालिग की मढैया, नारू पुरा, तोतापुर, बझांगी, उदिया नगला, मैगरा आदि गांव में पानी घुस आया है। इन गांवों के लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। पशुओं का चारा लाने में भी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि तीन दिन से जलस्तर बढ़ रहा है। शुक्रवार रात्रि से जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि बाढ़ आ गई। बाढ़ के पानी की वजह से तोतापुर को जाने वाला मार्ग कट गया है ।
सड़क के ऊपर से पानी तेजी से चल रहा है । साधु मणि आश्रम पर भी जलस्तर बढ़ने से आश्रम में पानी पहुंच गया है। बझांगी में कल्याण, उदयवीर, राजू, कल्लू, वेद प्रकाश और ओमवीर के घरों में पानी पहुंचा है। इसके साथ ही गांव को जाने वाली सड़क कटने के कारण आने-जाने में दिक्कत आ रही है।
