लखीमपुर खीरी : मकान की तराई करते समय करंट लगने से युवक की मौत
निघासन, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मंशापुरवा में मकान की तराई करते समय कमरे के अंदर पड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में सीएचसी निघासन ले जाया गया, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव मंशापुरवा निवासी रोहित कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई मनीष कुमार (21) शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे मकान की तराई कर रहा था। मकान के अंदर बिजली का तार पड़ा था। अचानक मनीष को करंट लगा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे परिजन लेकर सीएचसी निघासन पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
