मारुति की Mid-size Victoris SUV बाजार में पेश, 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करेगी कंपनी
मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड-साइज विक्टोरिस एसयूवी बाजार में पेश कर दी है। यह एरीना डीलरशिप की फ्लैगशिप कार है। 2023 में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा के बाद मारुति की यह दूसरी मिड-साइज एसयूवी है। कंपनी इस मॉडल को 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करेगी।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
विक्टोरिस में कंपनी ने जेन-3 टेलीमैटिक्स, अलेक्सा ऑटो, डॉल्बी एटमॉस, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 35+ ऐप सपोर्ट वाला इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया है। ड्राइवर के लिए इसमें 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। साथ ही 8 स्पीकर्स वाला म्यूजिक सिस्टम है। विक्टोरिस में एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी डीआरएल्स और 10 रंग के विकल्प दिए गए हैं। इनमें इटरनल ब्लू और मिस्टिक ग्रीन दो नए रंग शामिल किए गए हैं। इसमें पीएम 2.5 ऑटो एयर प्यूरीफ़ायर, स्मार्ट सनरूफ़, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8 तरीके से अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 60W फास्ट चार्जिंग, 60+ सुजुकी कनेक्ट फीचर्स हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में विक्टोरिस एक कदम आगे है। इस एसयूवी को भारत एनकैप में 5-स्टार रेटिंग मिली है और इसमें लेवल-2 एडास है। सभी वेरीएंट्स में ईएससी, कर्टन एयरबैग्स, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
इंजन और वेरीएंट्स
मारुति विक्टोरिस तीन अलग-अलग इंजन के साथ मिलेगी।
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन: 5-स्पीड मैनुअल (5एमटी) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (6एटी)
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: ईसीवीटी गियरबॉक्स
सीएनजी वर्जन: अंडरबॉडी टैंक के साथ बेहतर बूट स्पेस
इस एसयूवी को कुल आठ वेरीएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi (O), ZXi+, ZXi+(0), ZXi+ 4WD और ZXi+(0) 4WD शामिल है। हाइब्रिड और 4WD ऑप्शन्स हाई-स्पेक वेरीएंट्स में मिलते हैं। कंपनी के अनुसार कीमत 12 से 20 लाख तक है।
