लखीमपुर खीरी : एसपी ने बदले आठ चौकी इंचार्ज, पांच को दी गई नई तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी संकल्प शर्मा ने रविवार की रात आठ चौकी इंचार्जों को हटा दिया है। इनके स्थान पर पुलिस लाइन में प्रतिक्षारत पांच दरोगाओं व थानों में तैनात दरोगाओं को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रतीक्षारत दस दरोगाओं की विभिन्न पटलों और थानों पर तैनाती की है। अमृत विचार ने एसपी कड़ा संदेश, काम करो या कुर्सी छोडो शीर्षक से खबर प्रकाशित कर लापरवाह चौकी इंचार्जों पर एसपी की निगाह में कई चौकी इंचार्ज खबर छापी थी। रविवार की रात आठ चौकी इंचार्जों के हटाकर एसपी ने खबर पर अपनी मुहर लगाई है।

जिले में एकाएक बढ़ी चोरी, लूट की वारदातों पर अंकुश न लगा पाने और खुलासे में नाकाम रहने पर एसपी 28 अगस्त की रात चार प्रभारी निरीक्षकों को लाइन का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा चार के थाना क्षेत्र बदलते हुए कुल 15 तबादले कर काम करो या कुर्सी छोड़ों का कड़ा संदेश दिया था। इसके साथ ही कई चौकियों में बढ़ते अपराध और कमजोर पकड़ की रिपोर्ट भी एसपी तक पहुंच चुकी थी। ऐसे में लापरवाह चौकी इंचार्जों पर गाज गिरना तय माना जा रहा था। अमृत विचार ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर रविवार की रात एसपी की मुहर लग गई और खबर सच साबित हुई। 

एसपी संकल्प शर्मा ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस कार्यप्रणाली में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से कुल 23 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। थाना गोला में तैनात उपनिरीक्षक गौरव को थाना मझगई भेजा गया है, जबकि औरंगाबाद चौकी प्रभारी रहे अनूप कुमार मिश्र को रिवर्ट कर थाना संपूर्णानगर भेजा है। पुलिस लाइन में तैनात तेज प्रताप सिंह, जीत लाल सरोज, ज्ञानेंद्र कुमार और मोहित पुष्पेंद्र को आईजीआरएस सेल में भेजा गया है। पुलिस लाइन से कई उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों पर भी नई तैनाती मिली है। इनमें दीनानाथ यादव को थाना फूलबेहड़, तनवीर अहमद को थाना साइबर, करुणेश चंद्र शुक्ला को थाना उचौलिया, दुर्गेश कुमार शर्मा को थाना फूलबेहड़, मोहित कुमार को थाना सिंगाही, मुकेश राणा को थाना फरधान और धर्मेन्द्र कुमार सिंह को थाना चंदनचौकी भेजा गया है। 

उपनिरीक्षक स्मेश सिंह सेंगर को चौकी प्रभारी बिजुआ, जयकृष्ण तिवारी को चौकी प्रभारी कस्ता, मोहम्मद खालिद को चौकी प्रभारी अलीगंज , दीपक तिवारी को चौकी प्रभारी पड़रिया तुला और बलविंदर कुमार को चौकी प्रभारी सुन्दरवल बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक राजबहादुर को एसएसआई थाना खीरी पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही एक अन्य आदेश में तीन उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें थाना धौरहरा से पुष्कर वर्मा को चौकी प्रभारी कफारा, थाना मैलानी से योगेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी टेढ़वा और थाना मोहम्मदी से मुर्जिन अहमद खान को चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पुलिस कार्यप्रणाली और जनता को मिलने वाली सुरक्षा सेवाओं में और अधिक सुधार होगा।

संबंधित समाचार