1 माह में 56 लड़कियों का अपहरण, एक गंभीर मामला, विधायक आराधना मिश्रा ने सीएम से की जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सीएम को लिखा पत्र,की उच्चस्तरीय जांच की मांग

प्रतापगढ़, अमृत विचार। रामपुर खास विधानसभा से विधायक और प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने आंबेडकर नगर में 1 माह में 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण का केस दर्ज होने को गंभीर मामला बताया। सीएम को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में कहा कि लड़कियों के अपहरण की बढ़ रही घटनाएं बेहद चिन्ताजनक हैं। मोना ने उदाहरण देते हुए कहा है कि जनपद आंबेडकर नगर में थाना अकबरपुर, मालीपुर, जलालपुर, अहिरौली, बसखारी एवं जैतपुर में 01 माह में 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण का केस दर्ज हुआ है। 

अपहरण की शिकार ज्यादातर किशोरियां एवं युवतियां अनुसूचित एवं कमजोर तबके की हैं। उन्होने लिखा कि प्रदेश के अन्य जिलों में लड़कियों के अपहरण के प्रकरण में या तो पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की अथवा अपहृत लड़कियों के परिजनों ने लोकलाज के भय से प्रकरण दर्ज नहीं कराया है। 

आंबेडकर नगर में 56 लड़कियों के अपहरण की घटना को गंभीर बताते हुए सरकार से एसआईटी का गठन कर गहन जांच कराये जाने की मांग की। विधायक आराधना मिश्रा  की ओर से सीएम को लिखे गये पत्र की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने साझा की है।

संबंधित समाचार