भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी:हिंसक झड़प को देखते हुए सेना की तैनाती और बढ़ाया गया सर्विलांस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। नेपाल के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल ने सीमा पर अतिरिक्त टुकड़ियों और सर्विलांस की तैनाती की है। भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा एसएसबी के जिम्मे है और हालात को देखते हुए निगरानी और भी सख्त कर दी गई है। इस बीच इंटीलिजेंस भी वहां की स्थितियों की टोह ले रहा है। 

दरअसल, खुफिया एजेंसियों को इनपुट है कि नेपाल में ताजा उग्र आंदोलन के आयोजक सोशल मीडिया का उपयोग रूट और सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा करने के लिए कर रहे हैं ऐसे में भारत में भी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी तेज कर दी गई है, किसी भी तरह की अफवाह पर तत्काल अंकुश लगाने के निर्देश हैं। नेपाल के हालातों के मद्देनजर भारत ने सावधानी बरतते हुए अपनी सीमा सुरक्षा और चौकसी को और मज़बूत कर दिया है।

 

ये भी पढ़े : 

नेपाल में भड़की हिंसा को देखते हुए भारत ने की अपील, अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी

संबंधित समाचार