धर्म छिपाकर दोस्ती और रेप : चलती कार में दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। धर्म छिपाकर बदायूं की महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर मिलने के बहाने बुलाकर महिला के साथ दो युवकों ने रेप किया। कार में महिला के साथ रेप करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के गोली लगी। फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला के मुताबिक उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर आंवला के मनौना निवासी शानू पुत्र अतीक से हुई थी। दोस्ती के दौरान उसने हमेशा अपना धर्म छिपाकर रखा और खुद को शनि बताता रहा। मंगलवार को वह आंवला के मनौना धाम घूमने आई थी। लिहाजा शानू वहां उससे मिलने आ गया। उसके पास वैगन आर कार भी थी, जिसे शानू का दोस्त आरिफ चला रहा था। दोनों कार में बैठाकर महिला को बिसौली रोड पर ले गए। चलती कार के अंदर शानू और आरिफ ने उसके साथ रेप किया। आंवला थाने पहुंचकर महिला ने अपनी साथ हुई घटना के बारे में बताया।

शिकायत के बाद एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और थाना पुलिस की टीम का गठन किया। महज 24 घंटे के अंदर वैगनआर कार समेत रेवती मोड़ के पास आरोपियों को पुलिस ने तलाश लिया। भागने की तैयारी कर रहे शानू और आरिफ ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग मे शानू के दोनो पैर व आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी है। 

संबंधित समाचार