झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले मुकेश जे भारती व मंजू भारती

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान कई विषयों पर मंथन किया। मुलाकात के दौरान अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने राज्यपाल को अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताया। उनकी फिल्मों की शूटिंग बरेली के साथ झारखंड और अन्य प्रदेशों में की जा रही है।

मुकेश भारती

राज्यपाल ने सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं। कहा कि आप देश और विदेश में नाथनगरी बरेली का नाम रोशन करें। मुकेश जे भारती ने बताया कि बरेली में जल्द ही वो अपनी आने वाली फिल्म रिकवरी की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बरेली के झुमके पर आधारित गाना रिकॉर्ड हो चुका है, जल्द ही इसे बरेली में फिल्माया जाएगा। झुमके के अलावा गाने में बरेली की दूसरी प्रमुख चीजों का जिक्र है। जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। उन्हें बताएंगे कि उनकी फिल्म का गाना किस तरह बरेली और यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

संबंधित समाचार