बुलंदशहर: अवैध संबंध में बाधा बना पति तो पत्नी ने प्रेम के साथ मिलकर कर दी हत्या, दोनों गिरफ्तार
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बीबी नगर थानाक्षेत्र के परतापुर गांव निवासी करण ने 10 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी भाभी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर उसके भाई ओमपाल (37) की गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर ओमपाल की पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी अभय को गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया, “पूछताछ के दौरान अभय और प्रीति ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि दो साल से उनके बीच संबंध थे और वे साथ रहना चाहते थे। ओमपाल उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर ओमपाल की हत्या की साजिश रची और सोमवार देर रात दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।” प्रसाद ने बताया, “वारदात में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
