रामपुर : सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा, 40 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार: सरकारी स्कूल की जमीन को धोखाधड़ी करके अपने नाम करा लेने के मामले में गंज पुलिस ने बीईओ की तहरीर के आधार पर 40 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिलने के बाद आरोपियों में खलबली मच गई है।
नगर शिक्षा अधिकारी स्वदीप कन्नौजिया ने गंज थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर में गाटा संख्या 346, 375, 470, 505, 544,1275, 1313,1402 तहसील सदर की खतौनी फसली 1402-1407 में श्रेणी के तहत जूनियर हाईस्कूल काशीपुर के नाम पर सरकारी जमीन दर्ज है, लेकिन आरोपियों ने किसी तरह से गाटा संख्या 346, 470, 505, 544, 584, 1275 और 1402 पर धोखाधड़ी करके अपने नाम पर करा ली थी। उसके बाद शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच की।
जांच में एसडीएम न्यायिक द्वारा अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद 29 अगस्त 2025 को पता चला कि इन लोगों ने अपने नाम फर्जी तरह से जमीन करा ली। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाहजेब खा, मोहम्मद युनुस खां, जेडए खान, हसनुद्दीन, रियाजुद्दीन, गुलशन जहां, रुबीना खान, मोहम्मद आमिल हसन, जिल्ले हसनैन, फैजान सरवर, जुनैद सिद्दीकी, तय्यब सिद्दीकी, नुसरत, रोशन जहां, रिजाजुददीन, आसिफ, शहाबुद्दीन, शगुफता, अख्तरी बेगम, आफताब हसन, फरहानाज, नूरजहां, साईन बी, नसीम जहां, एजाज हुसैन, इरशाद हुसैन, मोहम्मद आदिल, मुजफ्फर अली, नदीम,मूसा, ईसा, दाऊद, अख्तरी बेगम, जाफर अली, सद्दाम अली, रहबर,नाजमा, फात्मा, मुश्तरी एक अज्ञात शामिल है।
