गोंडा: जमीन पैमाइश के नाम पर किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार
पीड़ित किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथ दबोचा
गोंडा, अमृत विचार। गोंडा के करनैलगंज तहसील के शाहपुर धनावा क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित किसान की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी राजस्व निरीक्षक ते खिलाफ देहात कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर धनावा गांव के रहने वाले किसान रामकुमार के मुताबिक उसने धारा 24 के अंतर्गत अपनी जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक से संपर्क किया था।राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला ने जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के बदले किसान रामकुमार से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
राजस्व निरीक्षक को व्यवहार से आहत किसान रामकुमार ने देवी पाटन मंडल के एंटी करप्शन थाने से संपर्क किया और राजस्व निरीक्षक को खिलाफ लिखित शिकायत की। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाते हुए शुक्रवार को किसान रामकुमार को रिश्वत की रकम के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा।
रामकुमार ने जैसे ही राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपये दिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। ट्रैप टीम प्रभारी राम सहाय यादव ने बताया कि राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ देहात कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
