लखनऊ पहुंची ऑस्ट्रेलिया ए टीम, इकाना में होगा भारत ए से मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: चार दिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम शुक्रवार दोपहर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ पहुंची। एयरपोर्ट से टीम सीधे बस के जरिए होटल रवाना हुई। दूसरी ओर, भारत ए टीम के खिलाड़ी भी देर शाम विभिन्न उड़ानों से लखनऊ पहुंचे। आयोजकों के अनुसार, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो चार दिवसीय मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मुकाबलों से पूर्व दोनों टीमें शनिवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। ऑस्ट्रेलिया ए टीम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यास करेगी, जबकि भारत ए टीम दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक मैदान पर उतरेगी। भारत ए की टीम में भारत ए टीम के अधिकतर खिलाड़ी शुक्रवार देर शाम लखनऊ पहुंच गए। 

इनमें ध्रुव जुरैल, अभिमन्यु ईश्वरन, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके साई सुदर्शन और हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी सहित अन्य कई नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुसार, भारत ए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दो अन्य खिलाड़ियों के शनिवार को टीम से जुड़ने की संभावना है। वहीं दोनों टीमों की नजर अभ्यास सत्र पर है, जिससे वे मुकाबलों के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। इकाना स्टेडियम में घरेलू दर्शकों को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े : Asia cup 2025: भारत-पाक मैच के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार, बोला-इसमें जल्दी क्या है?

 

संबंधित समाचार